सिरगिट्टी वार्ड 12 की जर्जर को लेकर नागरिकों ने किया डीआरएम कार्यालय का घेराव
डीआरएम ने तत्काल सड़क निर्माण का दिया भरोसा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन से वार्ड क्रमांक 12 मां शारदा चांदमारी माता मंदिर तक जर्जर सड़क के मरम्मत और डामरीकरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को डीआरएम कार्यालय का घेराव कर दिया। इसी मुद्दे पर हाल ही में आंदोलन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 नजरलाल पारा चांदमारी, सिरगिट्टी, कोरमी, बसिया, हरदी, सिलपहरी और अन्य 15 से 20 गांव के निवासी इसी सड़क से आवाजाही करते हैं। जहां की कुल आबादी 40 से 50 हज़ार है । यह सड़क रेलवे के क्षेत्राधिकार में होने से नगर निगम भी सड़क की मरम्मत नहीं कर पा रहा है। इस क्षेत्र में रेलवे के कार्य से चलने वाले हाईवा के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। सड़क पूरी तरह जर्जर है, जिस कारण से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं, जबकि यह जगह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से केवल एक किलोमीटर दूर है ।
मां शारदा मंदिर चांदमारी से रेलवे स्टेशन तक की सड़क में पक्की नाली की व्यवस्था न होने से जगह- जगह जल जमाव है। रात में यहां स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। इस कारण से क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर, कर्मचारी वर्ग, स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राएं और आम नागरिक लगातार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोग लगातार सड़क के मरम्मत और नए सिरे सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। 9 सितंबर को भी इसी मुद्दे पर जन आंदोलन करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें 1384 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। हस्ताक्षर पत्र को सौंपने और रेलवे अधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर खींचने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक हाथ में बैनर पोस्टर लिए डीआरएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां सड़क के मरम्मत और इस सड़क पर से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग की गई। डीआरएम ने पांच सदस्यों वाली प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और समस्या से रूबरू होने के बाद उन्होंने एक हफ्ते के भीतर सभी गड्ढों को भरने, सड़क की मरम्मत करने और बरसात के बाद सड़क के डामरीकरण का भरोसा दिलाया। नागरिकों ने इस सड़क के चौड़ीकरण मांग भी की। भविष्य में सड़क चौड़ीकरण पर भी आरएम ने सहमति दी है। साथ ही इस सड़क पर भारी वाहनों की आवा जाहि रोकने के लिए लगाए गए खभों की वजह से स्कूली बस भी नहीं जा पा रहे, इसकी त्वरित व्यवस्था हो सके इसके लिए डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मांग पूर्ति होने पर आंदोलनकारी खुशी- खुशी लौटते नजर आये।