रवि सेन/बागबाहरा। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता वीर सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के स्मृति में आयोजित *वीर मढ़ाई* 2020 सोनाखान देवरी में कार्यक्रम आयोजित था। जिसमे प्रदेश के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आतिथ्य किये। साथ ही छत्तीसगढ़ केबिनेट के बहुत से मंत्रीगण शामिल हुए। जिसमे खोपली बागबाहरा के लोक कला संस्था *तुलसीदल लोक कला मंच*..प्रमुख मंडली के रूप में अपनी प्रस्तुति प्रदान किये। संस्था के अध्यक्ष धनराज साहू ने बताया कि अपने लोक कला और संस्कृति के साथ शहीद वीरनारायण के गौरवगाथा को सुमधुर लोक गीतों के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किये,जिसकी अपार जन समूह ने भूरी-भूरी प्रसंशा की। उक्त आयोजन में कलाकार के रूप में विश्राम यादव, सालिक सेन , मनोज दीवान,लक्ष्मण साहू, नान्हू , डालेश्वरी, मालती ,ओमप्रकाश साहू ,सालिक कश्यप ,हबीब खान,संत राम , व क्षेत्र के नर्तक हेमंत और टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति प्रदान कर क्षेत्र और नगर का नाम रोशन किया गया।
वीर सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के स्मृति में वीर मढ़ाई किया गया आयोजित, तुलसीदल लोक कला मंच ने दी शानदार प्रस्तुति

