बिलासपुर

आज १२ बजे उसलापुर में नागरिक सुरक्षा मंच का रेल रोको आन्दोलन

Share this

आज १२ बजे उसलापुर में नागरिक सुरक्षा मंच का रेल रोको आन्दोलन
————————————
बिलासपुर/ मनोज शर्मा -रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ की जा रही ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ आज (१२ सितंबर ) किये जा रेल रोको आंदोलन पुराना उस्लापुर फाटक के पास ओवरब्रिज के नीचे १२ बजे होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा पिछले दो साल से यात्री गाड़ियों के लगातार निरस्तीकरण एवम् लेट लतीफ़ी के चलते आम जनता काफ़ी परेशान है , कोयला लदान वाली माल गाड़ियों को प्राथमिकता दे यात्री गाड़ियाँ का चालन लगभग बंद होने के कगार पर है , लोकल गाड़ियों के साथ साथ एक्सप्रेस , मेल , सुपर फ़ास्ट गाड़ियाँ भी कोयल लदान वाली माल गाड़ियों के कारण प्रभावित हो रही हैं , दस दस घंटे विलंब से चल रही हैं जिसके कारण रेल से यात्रा करने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रेल्वे के इस तुगलकी रवैये के ख़िलाफ़ अब निर्णायक लड़ाई लड़नी ही होगी , आज का रेल रोको आंदोलन जनता का आंदोलन है ।
इन्होंने बताया कि उसलापुर पुराने रेल फाटक के पास दिन को १२ बजे से रेल रोको आंदोलन किया जायेगा , जिसमे पार्षद गण ज़िला युवक कांग्रेस , ज़िला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस (शहर एवम् ग्रामीण ) ज़िला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस , महिला कांग्रेस के पदाधिकारी , सामाजिक संगठन के लोग , व्यापारी संघ सहित भारी संख्या में छात्र एवम् युवा शक्ति शामिल होंगे ।आप से भी निवेदन है कि अपने अधिकारों की इस लड़ाई में अपना विशिष्ट योगदान दे रेल प्रशासन की मनमानियों को ध्वस्त करने में सहायक बने।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *