आत्महत्या है की हत्या , नग्न अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी युवक का शव
आखिर युवक की ह्त्या हुई हैं, या युवक ने आत्म हत्या किया हैं, इस बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से होगी
सीपत/सतीश यादव :- क्षेत्र में रविवार की तड़के सुबह इस बात को लेकर सनसनी फैल गई की युवक की हत्या कर शव फांसी में लटकाया गया हैं, या फिर युवक ने आत्महत्या की है, नग्न अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी युवक के शव को देख क्षेत्र के लोंग सहमें हुए थे। पत्रकारों के साथ घर वालों के बयान के मुताबिक युवक सही हालत में था पेंटिंग का काम करता था। वहीं सीपत थाना प्रभारी से मिली जानकारी में युवक का दिमागी संतुलन पिछले 4-5 दिनों से खराब था। क्या आखिर युवक की ह्त्या हुई हैं, या युवक ने आत्म हत्या किया हैं, इस बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी। फिलहाल सीपत पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच में जुटी हैं।
सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुडी के चुंवा तालाब में फांसी के फंदे पर लटकी एक अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में शव मिली। जिसे देख आसपास जानकारी जुटाया गया, तब वहा से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम हिंडाडिह में युवक का बाइक और मोबाइल मिला और घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर में युवक का कपड़ा मिला। हिंडाडीह में मिले युवक के बाइक नम्बर की जांच की गई, जिसमें युवक की पहचान बिरकोना निवासी राजेंद्र कुमार सुर्यावंशी पिता स्व. लक्ष्मी प्रसाद सुर्यावंशी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। जिसके बाद युवक के परिजन घटना स्थल पहुंचे, जहां मटियारी निवासी युवक के जीजा रूपचंद सूर्यवंशी ने बताया की राजेंद्र सूर्यवंशी पेंटिंग का काम करता था। जब वह घर से निकला था, एकदम स्वस्थ था। वही सीपत थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि युवक का दिमाग का संतुलन ठीक नहीं था, जिसके कारण युवक अपनी बाइक और मोबाइल हिंडाडिह में फेक नग्न अवस्था में गुड़ी की ओर निकल पड़ा। युवक की हत्या हुई है या युवक ने आत्महत्या की है, इसका पता तो मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा, फिलहाल सीपत पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
घटनास्थल में तरह- तरह की चर्चाये-
जिस स्थल में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी शव मिली वहां लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी। मृतक के परिजनों का कहना है, युवक स्वस्थ था। तो वही उपस्थित लोगों का कहना है, अगर युवक स्वस्थ था तो उसने बाइक और मोबाइल हिंडाडिह में फेक और कपड़े को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर फेंक आत्महत्या क्यों की होगी। लोग युवक की हत्या होने का अनुमान लगा रहे हैं ।
फांसी पर लटके शव में मिला चोट का निशान-
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार युवक की हत्या हुई है, क्योंकि फांसी पर लटके युवक की शव में उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे रक्त भी बहा हुआ है, वहीं युवक के पैर में कट के निशान मिले हैं। जहां आम के पेड़ के चिंटी (मटाना) का भी जमावड़ा था। शरीर में चोंट के निशान मिलने से लोगों के द्वारा हत्या की ही आशंका जताई जा रही है।
बाइक व मोबाइल मिलने की जगह पर जा रुकी सर्च डॉग-
नग्न हालत में फांसी के फंदे पर लटकी शव मिलने की सनसनी फैलने के बाद सीपत थाने की टीम व सर्च डॉग की टीम गुड़ी पहुंची। पुलिस जांच के बाद सर्च डॉग की टीम ने मामले की खोजबीन शुरू की तब फांसी के फंदे पर लटकने से पहले युवक जिस स्थान पर अपनी बाइक व मोबाइल को छोड़कर गया था। वही सर्च डॉग जा रुका। सर्च डॉग रुकने वाले जगह पर सीपत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।