अक्कू रिजवी/ कांकेर। 15 दिसंबर मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी का कांकेर दौरा हुआ जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 2 वर्षों के शासनकाल में कांकेर जिले को शासन की ओर से जो उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं उनका विवरण दिया और बताया कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में कांकेर जिले में अभूतपूर्व तरक्की हुई है जबकि भाजपा के 15 वर्षीय शासनकाल में उंगलियों में गिने जाने लायक भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुए हैं तथा कांकेर का विकास बुरी तरह प्रभावित होकर पिछड़ गया था। मंत्री गुरुजी ने कांकेर जिले की कुछ भावी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जो पूर्ण होने पर कांकेर जिले का नक्शा ही बदल कर रख देंगे। मंत्री जी ने सर्वप्रथम किसानों का जिक्र करते हुए बताया कि कांकेर जिले के लगभग 184 करोड़ रुपए के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किए गए जिससे 56642 किसानों को लाभ पहुंचा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों को लगभग 148 करोड़ का भुगतान किया गया। धान खरीदी सन् 2020 ,21 के लिए शुरू है, जिसमें सबसे अधिक 125 खरीदी केंद्रों में 61 हजार 537 मेट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है तथा 81805 किसान पंजीकृत किए जा चुके हैं। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी कार्यक्रम जिले में बहुत अच्छी तरह चल रहा है नरवा ट्रीटमेंट में 86 नरवा चयन किए गए हैं 454 ग्राम पंचायतों में 398 गौठान स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से आधे पूर्ण हो गए हैं, इनमें गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की जा रही है, अब तक 4500 गोबर विक्रेताओं से एक करोड़ 40 लाख रुपए का गोबर खरीदा जा चुका है । मनरेगा योजना में 91651 परिवारों के 1 लाख 54, 230 मजदूरों को काम दिया गया है, 78 करोड़ 42 लाख रुपए की मज़दूरी का भुगतान किया गया है कांकेर जिले को ओडीएफ प्लस हेतु स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है । डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब परिवारों को जिले भर में 11 करोड़ से अधिक मूल्य के बराबर चिकित्सा निशुल्क प्रदान की गई है। वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में हाट बाजार क्लिनिक योजना में 56000 लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है। जिला कोमल देव अस्पताल में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए निशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू हो चुकी है तथा डायलिसिस की सुविधा 15 दिनों बाद कर दी जाएगी। सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जा रही है ग्रामीण महिलाओं की आजीविका और रोजगार के लिए 9000 स्व सहायता समूह बनाए गए हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ महिला कोष से समूह ऋण योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक के ऋण प्रदान किए जा चुके हैं। छात्रों के लिए पढ़ाई तुँहर द्वार कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे 74000 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के कुल 957 शिक्षाकर्मी शासकीय सेवा में संविलियन किए जा चुके हैं ,,,1 मार्च 2019 से प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को हाफ़ बिल के नाम से सब्सिडी दी जा रही है। निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा शहरी तथा ग्राम सड़क योजना सेतु निर्माण योजना के तहत जिले भर में निर्माण कार्य शुरू है । नल जल योजनाएं पूरी होती जा रही हैं। कांकेर में महानदी से जल आवर्धन योजना हेतु 33 करोड़ की राशि विशेष रूप से स्वीकृत की गई है । जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की वृद्धि हेतु मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की गई है । शहर में सीसी सड़क बनाई गई है तथा ऊपर नीचे रोड में रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है । इच्छापुर में हर्रा प्रसंस्करण यूनिट स्थापित की जा रही है कांकेर के कृषि विज्ञान केंद्र में कोदो कुटकी रागी प्रसंस्करण यूनिट स्थापित होगी। नातिया नवागांव में स्व सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादनों के लिए मल्टी यूटिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों हेतु मिनी स्टेडियम का निर्माण जारी है। वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण हेतु मर्दापुर कलस्टर का चयन कर कार्य किया जा रहा है। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आशा प्रकट की कि कांग्रेस शासन आने के बाद गत 2 वर्षों में कांकेर जिले में अभूतपूर्व तरक्की हुई है और आगे भी प्रगति की रफ्तार कम होने वाली नहीं है।
उपस्थित पत्रकारों के द्वारा की गई सवालों की बौछार से प्रभावित ना होते हुए मंत्री पूर्व रुद्र कुमार ने सभी के सवालों का समाधान किया उन्होंने बताया कि भानुप्रतापपुर में भूमाफिया द्वारा बहुत सारी ज़मीने हड़पने की शिकायतें मिली हैं ,जिनकी जांच हमारे द्वारा निश्चित रूप से कराई जाएगी तथा अपराधियों को दंडित किया जाएगा, जो भी दोषी पाया जाएगा। हमारे प्रतिनिधि द्वारा शहर की जल आवर्धन योजना में हो रहे अनावश्यक विलंब के विषय में सवाल उठाए जाने पर गुरु रूद्र कुमार जी ने बताया की कुछ आवश्यक मशीनों के कारण कार्य रुका हुआ था अब वह शीघ्र पूर्ण हो जाएगा तथा शहर ही नहीं बल्कि तमाम ग्राम पंचायतों को भी नल जल योजना के तहत शुद्ध जल प्राप्त होगा। शहर में जंगली जानवरों के उपद्रव के विषय में मंत्री जी ने कहा कि वन विभाग से चर्चा कर कोई हल निकाला जाएगा। कांकेर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों की शिकायतें मिली हैं । इस बार मैं स्वयं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर इन कमियों को दूर करने का प्रयास करूंगा। धान खरीदी में बारदाना की कमी की समस्या पर मंत्री जी ने कहा की ऐसा अवश्य है और उस को हल करने के लिए हमारे द्वारा शीघ्र ही उपाय किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता यह है कि छोटे किसानों का धान पहले खरीदा जाए लेकिन किसी भी किसान को निराश वापस भी नहीं किया जाए। प्रभारी मंत्री जी खादी एवं ग्रामोद्योग के भी मंत्री हैं । इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि 33 करोड़ के अनुदान से 13031 लोगों को रोजगार दिया गया है जबकि छत्तीसगढ़ में 8064 लोगों को रोजगार दिया गया एक्स 3765 माटी शिल्पीयों को पंजीकृत कर रोजगार दिलाया गया। हथकरघा विभाग में 57795 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसमें 7812 महिलाएं हैं, जिन्होंने स्कूली ड्रेस तैयार किए रेशम प्रभाग में मनरेगा के तहत पौधारोपण कार्यों में 425000 मानव दिवस का सृजन किया जा रहा है। हस्तशिल्प कला प्रभाग में 1168 लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार हेतु तैयार किया गया। इस तरह ग्राम उद्योग विभाग के माध्यम से कुल साढे़ पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिला कांकेर की 2 वर्षों की उपलब्धियां बताई
