प्रांतीय वॉच

मोहारा घाट पर उमडी भीड के लिये महापौर,पुलिस व निगम प्रशासन दोषी : शिव वर्मा

Share this
  • संभागायुक्त व कलेक्टर को कार्यवाही के लिये पत्र लिखा

रवि मुदिराज/ राजनांदगांव । पूर्व  नगर निगम अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद शिव वर्मा ने गत दिनो शिवनाथ नदी के मोहारा तट पर उमडी भीड से कोरोना संकमण फैलने के लिये दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग की है। इसके लिये उन्होंने दुर्ग संभागायुक्त को पत्र पेषित कर कलेक्टर राजनांदगाँव से मिलकर दोषियो पर कार्यवाही के लिये पत्र सौपा है ।  एक जारी बयान मे वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से कार्तिक पूणिमा पर शिवनाथ नदी के मोहारा स्थल पर तीन दिवसीय मोहारा मेला का आयोजन होता रहा है किन्तु देश प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले में  कोरोना के बढते कहर के चलते  कलेक्टर ने मोहारा मेला स्थगित करने की घोषणा की थी परन्तु  30 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा में मोहारा घाट पर स्नान के साथ दुकानो मे खरीददारी व मेले का आनन्द लेने लगभगआठ से दस हजार लोगो की भीड इकट्ठा हुई।सुबह से रात तक उमडने वाली  इस भीड को रोकने के लिये मोहारा घाट पर बेरिकेटिग नही लगायी गयी थी ।यहां पर मारपीट ,छेडछाड व  पाकिटमारी की घटनाए भी होने का पता चला है और बिना मास्क के सोशल डिस्टेस की धज्जियां उडती रही ,परन्तु भीड के साथ इन सबको रोकने के लिये पुलिस का कोई अधिकारी,,जवान अथवा नगर निगम का एक भी अधिकारी  या कर्मचारी मौजूद नही था। नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख व उनकी एमआईसी ने सुबह मोहारा घाट पर स्नान किया तब भी उन्हें यहाँ आ रही भीड व लगी दुकानो से भीड बढने की जानकारी थी परन्तु कोरोना काल मे बढते संकमण पर रोक लगाने की बजाय यहां उमडने वाली भीड को खुली छुट दी और कोराना के फैलाव सहित इस तरह की घटनाओ को होने मे अपना योगदान दिया है। शिव वर्मा ने आगे कहा कि इस तरह की गलती के लिये नगर निगम सहित अन्य अधिकारियों ने कुछ नही हुआ अथवा समय बीत गया का बहाना बनाकर दोषियो को बचा रहे है और कोविड के नियमो की घज्जियां उडाने वालो को संरक्षण  देकर पीएम व सीएम के प्रयासो पर पानी फेर रहे है। ऐसे दोषियो पर हर हाल मे कार्यवाही जरुरी है।उन्होने संभागायुक्त व कलेक्टर से निष्पक्षता से दोषियो पर जनहित मे कार्यवाही की मांग की है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *