देश दुनिया वॉच

मधुमक्खियों के काटने से घायल महिला का समय पर उपचार न मिलने से मौत

Share this

0 डाक्टरो की लापरवाही सामने आयी
रविन्द्र मुदिराज / राजनांदगांव । मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिले के मानपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम नेडगांव के आमाटोला में एक महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।. हमले में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाम मानपुर ले जाया गया जहां दोनो एमबीबीएस डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नदारद थे,। जिससे आरएमए ने राजनांदगांव जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिससे महिला को समय रहते उचित इलाज नहीं मिला और रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नेडगाव के आमाटोला में बीते चार सितम्बर को दोपहर में महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।. घायल महिला को उपचार के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।. यहां दो एमबीबीएस डॉक्टरों के रहते एक आरएमए को महिला का प्राथमिक उपचार करना पड़ा।यहां पदस्थ दोनों एमबीबीएस डॉक्टर महिला के उपचार के लिए नदारद मिले।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर आधे घंटे के भीतर महिला को जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया.। इस दौरान बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के शव को मोहला स्थित सीएससी में रखा गया है.समय पर उचित इलाज के अभाव में महिला की दर्दनाक मौत हुई है. इस घटना से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।. इस सम्बध मे एमएमएसी के सीएमएचओ डॉ. एस आर मंडावी ने कहा कि बीएमओ से बातचीत के अनुसार एक एमबीबीएस डाक्टर उपलब्ध था एक नही था। अगर परिजन लिखित शिकायत करते है तो हम डाक्टरो व अन्य की लापरवाही पर कार्यवाही करेगे।
इस सम्बध मे कलेक्टर मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी एस जयवर्धन ने कहा कि यह गंभीर मामला है।इस सम्बन्ध मे जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करुगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *