देश दुनिया वॉच

गौ-रक्षक कानून पर बहस के दौरान विधानसभा में उठा बवाल! हाथापाई के दौरान बाल-बाल बचे चेयरमैन, कांग्रेस और बीजेपी के एमएलसी आपस में भिड़े

Share this

कर्नाटक : विधान परिषद में आज नए गौ-रक्षक कानून पर बहस के दौरान जो जबरदस्त हंगामा हुआ उसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने परिषद के इतिहास का शर्मनाक दिन बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले में बीजेपी और एच डी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) की गलती बताई. उन्होंने कहा कि स्पीकर को गैरकानूनी तरीके से उस कुर्सी पर बिठाया गया था, जिससे कांग्रेस ने उन्हें हटा दिया. ता दें कि कर्नाटक विधान परिषद में आज गौ-रक्षक कानून पर बहस होनी थी. तब वहां कांग्रेस और बीजेपी के MLC भिड़ गए. जमकर हाथापाई हुई और धक्कामुक्की में चेयरमैन तक को नहीं बख्शा गया.हंगामे के बाद कर्नाटक से कांग्रेस के MLC प्रकाश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस ने गौरकानूनी तरीके से चेयरमैन को कुर्सी पर बैठाया. वह बोले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी असंवैधानिक चीजें हो रही हैं. कांग्रेस ने उनसे कुर्सी से उतरने को कहा. हमने उन्हें बाहर किया क्योंकि वह गौरकानूनी तरीके से बैठे थे. बीजेपी MLC लेहर सिंह सिरोया ने कहा कि कुछ MLC ने गुंडों की तरह बर्ताव किया और उन्होंने वाइस चेयरमैन को कुर्सी से उतारकर उनके साथ गलत व्यवहार किया. हमने अपनी परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन नहीं देखा है. मुझे यह सोचकर शर्म आ रही है कि बाहर जनता हमारे बारे में क्या सोच रही होगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *