रायपुर वॉच

BREAKING : राजीव युवा मितान सम्मलेन में शामिल हुए राहुल गाँधी ,10 हज़ार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

Share this

रायपुर।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज नवा रायपुर के दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने युवा सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर उनका स्वागत किया। और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण के बाद राजगीत अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई । सम्मलेन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त 10,834 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया । विदित हो कि, प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। वही भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि , कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में हुए राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण किया। सम्मलेन मे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, और सीएसआईडीसी ( CSIDC ) के अध्यक्ष नंदकुमार साय उपस्थित रहें।

किसने क्या कहा !

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। तो वही उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि,आज छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए कोई कार्य ऐसा नहीं है जो वो नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया हैं । राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है। आज हर युवा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज ने कहा कि, आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। आज सांसद राहुल गांधी जी युवाओं का मार्गदर्शन और उनमें जोश भरने के लिए यहां आए हैं। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर छत्तीसगढ़ के युवा यहां की संस्कृति, परंपराओं और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज सरगुजा से बस्तर तक विकास की धारा बह रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के हर संभाग से आए राजीव युवा मितान क्लब के पांच-पांच सदस्यों का सम्मान शॉल और श्रीफल से किया । वहीं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को राहुल गांधी द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

यहाँ देखें – राजीव युवा मितान सम्मलेन नवा रायपुर से लाइव …

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *