जशपुर। भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के सुर एक बार फिर पार्टी लाइन से बाहर जाते हुए दिख रहा है जब उनके बयान को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। सरगुजा-जशपुर इलाके में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे पर थे और विकास कार्यों की सौगात देने में साल की विदाई से ठीक पहले एक प्रकार से उन्होने पिटारा खोल दिया। इस बीच जूदेव के बयान ने भाजपा की बोलती बंद कर दी है। जूदेव ने कहा है कि भूपेश जी से मैने संघर्ष क्या होता हैं देखा और सीखा है। भाजपा को उन्होने व्यापारियों की पार्टी करार देते हुए तीखा हमला बोला है। हालांकि इससे पहले भी जूदेव कई मर्तबे पार्टी के खिलाफ जाकर बयान दे चुके हैं लेकिन पार्टी इस क्षेत्र में जूदेव परिवार का वजूद देखकर कोई एक्शन लेने के मूड में नहीं हैं, भले ही जूदेव स्वंय होकर पार्टी छोड़ते हैं,तो बोलने को नहीं होगा। शायद इसी का दोनों पक्ष इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल जूदेव के बयान ने सरगुजिया ठंड में गरमाहट ला दी है।
भाजपा के पूर्व विधायक जूदेव के बयान सियासी गलियारे में चर्चा तेज, भाजपा को व्यापारियों की पार्टी बताया

