सेवा निवृत निरीक्षक दूरसंचार विभाग, श्याम मनोहर सोनी को दी गई भावविनी विदाई।
आरक्षक मोहनीश कुमार पांडे एवं प्रधान आरक्षक कैसर खान ने विदाई समारोह का आयोजन कर, साल श्रीफल भेंट करते हुए दी विदाई ।
बलरामपुर/आफताब आलम – बलरामपुर जिले में विगत पांच वर्षो से पदस्थ निरीक्षक, दूरसंचार विभाग श्याम मनोहर सोनी के शासकीय सेवा का कार्यकाल पूर्ण कराने के बाद विभाग के स्टाफ आरक्षक मोहनीश कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक कैसर खान ने विदाई समारोह का आयोजन कर आफिस स्टाफ एव पुलिस स्टाफ को आमंत्रित करते हुए भावभीनी विदाई शाल श्रीफल एवं पुष्प कुछ भेंट कर दी।
विदाई अवसर पर आरक्षक मोहनीश कुमार पांडे दूरसंचार ने कहा कि, हमारे साहब का कार्यकाल हम स्टाफ के बीच एक पारिवारिक संबंध जैसा रहा, सभी स्टाफ को अपना परिवार समझकर हमेशा सही सुझाव देते हुए एक साथ जोड़कर चले, साहब के विदाई से हम लोगों को दुख भी है, और खुशी इस बात की है कि साहब ने अपना शासकीय सेवा का कार्यकाल निर्विवाद पूर्ण कर, सेवानिवृत हो रहे हैं।
इस अवसर पर पुलिस दूरसंचार विभाग के समस्त स्टाफ उप निरीक्षक (दूरसंचार) लालचंद्र ध्रुवे, थाना प्रभारी कोतवाली(दूरसंचार) थामस टोप्पो, प्रधान आरक्षक अरुण यादव, प्रधान आरक्षक राजेश केरकेट्टा,प्रियानुस तिर्की,आरक्षक विशाल,आरक्षक रोशन, आरक्षक डेमन लाल, आरक्षक मनोज, DSB शाखा स्टाफ,पुलिस थाने के स्टाफ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ स्टेनो मनमोहन पांडे, सहित आफिस कैम्पस के लोग उपस्थित थे।