रायपुर वॉच

सर्वमंगल फाउंडेशन ने मनाया सावन उत्सव 

Share this

सर्वमंगल फाउंडेशन ने मनाया सावन उत्सव 

रायपुर/सौरभ पांडे – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था ने महिलाओं को मंच प्रदान करने अपनी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से हरदेव लाला मन्दिर हॉल में भव्यात्मक सावन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल , डीएसपी ललिता मेहर , नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही ,
सर्वमंगल की संस्थापक अनिता दुबे ने बताया कि उत्सव में सभी महिलाएं हरित सोलह श्रृंगार करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुई , कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार आराधना झा की भूमिका महत्वपूर्ण रही, एकल नृत्य
, सामूहिक नृत्य ,गायन , भजन , हाऊजी मिमिक्री , सावन क्वीन की शानदार प्रस्तुति हुई , सावन क्वीन का खिताब एवं सोलह श्रृंगार में संगीता मिश्रा को दिया गया द्वितीय शुभांगी शर्मा ,गेम में जयश्री मिश्रा , प्रथम शुभांगी द्वितीय हाऊजी में लीनु मिश्रा प्रथम रहीं , सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और अन्य गिफ्ट देकर बृजमोहन अग्रवाल जी ने सम्मानित किया, बृजमोहन अग्रवाल ने सावन में शिव पार्वती की महिमा का उल्लेख करके सावन क्यों मनाया जाता है इसका उल्लेख किया, इसतरह के त्यौहार मनाकर महिलाये खुश रहतीं है और अपने संस्कारों संस्कृति को जीवित रखती हैं जिससे परिवार में खुशहाली रहती है ऐसा वक्तव्य बृजमोहन भैया ने दिया , कार्यक्रम का संचालन अनिता दुबे ने किया , कार्यक्रम में संयोजक मीनाक्षी तिवारी , सचिव लीनु मिश्रा, श्वेता शर्मा , सांस्कृतिक प्रभारी संगीता मिश्रा , सपना अग्रवाल , पुष्पा मिश्रा , भारती पांडे , रौशनी गुप्ता , रिंकी गुप्ता , ज्योति मिश्रा , स्मृति तिवारी , शुभांगी शर्मा , स्वाति पवार , बहुसंख्यक महिलाओं की उपस्थिति रही|

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *