देश दुनिया वॉच

कंप्यूटर के लिए दोस्त का अपहरण, रसगुल्ले खाने की अंतिम इच्छा पूरी कर की हत्या

Share this

पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन किशोरों ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपी किशोरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एक तालाब से शव बरामद कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है।

घटना नादिया जिले के कृष्णानगर के घुरनी इलाके की है। जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय एक लड़का शुक्रवार से लापता था। लड़का दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार को किशोर की मां के पास तीन लाख रुपए की फिरौती का फोन आया। जिसके बाद महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस ने लड़के के स्कूल में पढ़ने वाले तीन किशोरों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपहरण और हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी किशोरों ने बताया उन्हें वीडियो गेम्स खेलने के लिए कंप्यूटर चाहिए था। इसके लिए ही उन्होंने किशोर का अपहरण किया और उसकी मां को फोन कर तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं मिलने पर आरोपियों ने बीती 25 अगस्त को किशोर की गला घोंटकर हत्या कर दी।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने किशोर की हत्या करने से पहले उसकी अंतिम इच्छा भी पूरी की और उसे रसगुल्ले और कोल्ड ड्रिंक भी पिलाई। इसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने शव को एक बोरे में भरकर शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने तालाब से शव बरामद कर लिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *