रायपुर वॉच

मुद्दों पर नहीं व्यक्तित्व पर चुने जाएंगे जनप्रतिनिधि

Share this

मतदाताओं ने ओपिनियन पोल में दी अभिव्यक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कभी भी तीन दलों को एक साथ लोकप्रियता नहीं मिली है परंतु इस बार समीकरण का जमावट तीन दलों की ओर मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है अखिल भारतीय कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के बाद आम आदमी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा एक नई पार्टी अरविंद नेताम के नेतृत्व में उठ खड़ी हुई है परंतु मतदाता राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की जमावट से बेफिक्र होकर इस बार एक अलग अंदाज में मतदान करने की तैयारी कर रहा है इन मतदाताओं का कहना है कि सी मतदान सर्वे और तमाम सर्वे किसी भी तरह का प्रोजेक्शन दिखा दे परंतु इस बार मतदाता मुद्दों से कहीं अधिक व्यक्तित्व पर मतदान करने की तैयारी कर रखा है इन मतदाताओं का स्पष्ट कहना है की हर बार मुद्दे लगभग समान होते हैं रोटी कपड़ा मकान की तरह साफ सफाई रोड बिजली पानी और रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य यही मुद्दे होते हैं और सरकार चुनी जाती है मतदाताओं ने यह भी कहा की छत्तीसगढ़ बनने के बाद से अब तक हुए पांच विधानसभा चुनाव में यही मुद्दे रहे राजनीतिक दलों को लगा कि मुद्दे पर सरकार चुनी गई किंतु ऐसा था नहीं मतदाता व्यक्तित्व पर ही मतदान दान करता है

घोषणा पत्र केवल आधार होते हैं

मतदाताओं का कहना है कि शहरी और ग्रामीण परिवेश की बनावट और जमावट अलग है फिर भी मुद्दे समान होते हैं इसलिए यह तय किया गया है की प्रत्याशी चयन में व्यक्तित्व को अधिक महत्व दिया जाएगा जो व्यक्ति तो काम करने वाला होगा जो व्यक्तित्व आम लोगों के साथ 5 साल दिखाई देगा उसे जनता चुनकर सामने लाया जाएगा

पैसे राजनीतिक चरित्र को नहीं करेंगे मतदान

मतदाताओं काकहना है कि राजनीतिक दल घोषणा पत्र में कई वादे करते हैं क्या वह वादे पूरे होते हैं सरकार बनने के बाद दाव किए जाते हैं परंतु हकीकत दूर होती है इसलिए जनता का मानना है घोषणा पत्र को आधार मानेंगे परंतु प्रत्याशी का चुनाव तो व्यक्तित्वक पर किया जाएगा युवा हो अनुभवी प्रत्याशी हो सभी में काम करने की प्रति समर्पण समाज के प्रति समर्पण मतदाताओं के प्रति समर्पण को देखा जाएगा और फिर चुनाव में वोट किया जाएगा इसलिए व्यक्तित्व प्रधान चुनाव है।

आम मतदाता मानता है की प्रत्याशी चुनाव में पैसे के दम पर काफी राजनीति करते हैं तमाम प्रलोभन दिए जाते हैं उपहार दिए जाते हैं इसीलिए चुनाव में व्यावसायिक प्रत्याशी को कोई स्थान नहीं दिया जाएगा एक साधारण गरीब मेहनत लगन से से काम करने वाला प्रत्याशी होगा तो अवश्य चुना जाएगा जनता का यही राय है

आम मतदाता का कहना है की उम्मीदवार महिला हो या पुरुष फर्क नहीं पड़ता काम करने वाला प्रत्याशी अवश्य जितना चाहिए निरक्षर होगा तो भी चुना जाएगा इसीलिए पिछले चुनाव में आपने देखा की छत्तीसगढ़ विधानसभा में कई विधायक नए थे और कम शिक्षित थे फिर भी चुनाव में जनता ने मतदान किया और जिताया इस बार भी मतदाताओं को सुनने वाले प्रत्याशियों को चुना जाएगा जनता के बीच जाकर कार्य करने वाले को चुना जाएगा

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *