(डोंगरगढ़ ब्यूरो ) तिलक राम मंडावी | कलकसा डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहारा में एक दिवसीय महिला समुह रोजगार सम्मेलन का आयोजन हुआ ,जिसमें अंचल के 6 पंचायतों, सिवनिकला, मोहारा, चैतूखपरी, मुड़िया, बिजनापुर और ठाकुरटोला के लगभग 30 महिला समूह के सदस्यो ने भाग लिया।इस कायक्रम में मुख्य अतिथि -भुनेश्वर बघेल,विधायक डोंगरगढ़, अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा गौकरण वर्मा , सदस्त जिला पंचायत राजनांदगांव, विशेष अतिथि नलिनी मेश्राम, आस पास पंचायतों के सरपंच व क्षेत्र के 3 जनपद सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि,नारी स्वावलंबन संगठन टीम उपस्थित रहे। इस सम्मेलन मे दुर्ग संभाग से पहुची टीम ने समूहों को लघु उद्योग लगाने जिसमें, चावल मिल,दाल मिल,तेल मिल,मसाला मिल,लसमुह के द्वारा लगाने एवं इस पर सरकार के द्वारा दी गई सब्शिडी के बारे में संस्था के द्वारा विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया | विधायक ने सभी महिलाओं को इन योजनाओ का लाभ लेने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |जिला पंचायत सदस्य में सभी महिलाओं को एकजुट होकर इन उधोगो को लगाने में सहयोग करने की बात कही | इस अवसर पर मोहारा के ग्राम प्रमुख गैंदा पटेल ,रंजीत वर्मा, सरपंच, जनपद सदस्य, पंचायत पदाधिकारी गण, कांग्रेस के डोंगरगढ़ पदाधिकारी,कार्यकर्ता,6 पंचायतों के लगभग 200 महिला समूह के सदस्य एवं बड़ी संख्या में मोहारा के ग्रामवासी उपस्थित थे।
विधायक की उपस्थिति में एक दिवसीय महिला समूह रोजगार सम्मेलन का मोहारा में आयोजन।
