कुसमी

सामरी विधायक चिंतामणि महराज ने राधा-कृष्ण का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

Share this

 

सामरी विधायक चिंतामणि महराज ने राधा-कृष्ण का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

विधायक ने जर्जर राधा-कृष्ण मंदिर का नव निर्माण करने भूमिपूजन किया।

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम मदगुरी में सोमवार को सामरी विधायक एव संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंदिर प्रांगण में पहुंच श्री राधा-कृष्ण का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्रामीणों को भक्तिभाव व धर्म-कर्म में बढ़ चढ़कर शामिल होने और पूर्वजों का रास्ता अपनाकर चलने को कहा।

इस मौके पर विधायक ने जर्जर राधा-कृष्ण का नवीन मंदिर का भूमिपूजन किया। जर्जर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन से पांच लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। परंतु अत्यधिक जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने जनसहयोग से नवीन मंदिर बनाने का निर्णय लिया है।
भूमिपूजन में ग्राम के सरपंच,पंच वरिष्ठ ग्रामीण,काँग्रेस पार्टी के ज़ोन,सेक्टर,बूथ प्रभारी साथी,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन भगत, ,मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य देवधन भगत जी,वरिष्ठ कांग्रेसी ज़ोन प्रभारी विजय गुप्ता जी,मंसूर आलम जी,कुशवाह जी,कृष्ण मुरारी सोनी, जनपद सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय, आरईएस एसडीओ सुदर्शन उराँव, सरपंच यशोदा बाई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे*।

*माँ समलाई मंदिर में विधायक ने टेका माथा*

*ग्राम मदगूरी भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव ने माँ समलाई मंदिर पहुँचकर विधिविधान से पूजा अर्चना करके माथा टेका। ग्रामीणों द्वारा मंदिर में शेड निर्माण के लिए निधि से माँग की है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने लोगों की मंशानूसार शेड निर्माण के लिए निरीक्षण करके स्टीमेंट बनाने के लिए आरईएस एसडीओ को कहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *