विधायक ने श्री राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण का किया भूमिपूजन
कुसमी(फिरदौस आलम) विकासखंड के ग्राम मदगुरी में सोमवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंदिर प्रांगण में पहुंच श्री राधा-कृष्ण का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्रामीणों को भक्तिभाव व धर्म-कर्म में बढ़ चढ़कर शामिल होने और पूर्वजों का रास्ता अपनाकर चलने को कहा।
इस मौके पर विधायक ने जर्जर श्री राधा-कृष्ण का नवीन मंदिर का भूमिपूजन किया। जर्जर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन से पांच लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। परंतु अत्यधिक जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने जनसहयोग से नवीन मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। भूमिपूजन में मदन तिवारी, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन पैकरा, ,मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक सोनी, कृष्ण मुरारी सोनी, जनपद सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय, आरईएस एसडीओ सुदर्शन उराँव, सरपंच यशोदा बाई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
माँ समलाई मंदिर में विधायक ने टेका माथा
ग्राम मदगूरी भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव ने माँ समलाई मंदिर पहुँचकर विधिविधान से पूजा अर्चना करके माथा टेका। ग्रामीणों द्वारा मंदिर में शेड निर्माण के लिए निधि से माँग की है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने लोगों की मंशानूसार शेड निर्माण के लिए निरीक्षण करके स्टीमेंट बनाने के लिए आरईएस एसडीओ को कहा है।