प्रांतीय वॉच

भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की उपस्थिति में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल भाजपा के नेता, मुकुल राय, दिलीप घोष के काफिले पर कल बंगाल में हुए हमले के विरोध में आज शहर के नए बस स्टैंड में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की उपस्थिति में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया । इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि बंगाल में भाजपा की बढ़ती ताकत से ममता बनर्जी बौखला गई है इसलिये टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या तक की जा रही है । श्री लाटिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को सभा, रैली करने की स्वतंत्रता है परंतु पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बीजेपी नेताओं को सभा, रैली करने से रोकने के लिये भाजपा नेताओं की सभा, काफिले पर अपने गुंडों से हमला करवाती है । बंगाल में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है और वहां अराजकता की स्थिति है । कल ऐसे ही हमले में कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य भाजपा नेता घायल हो गए है जिसके विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है । श्री लाटिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू करे । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, सुमित्रा मारकोले, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, राजीव लोचन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, निपेन्द्र पटेल, दीपक खटवानी, प्रकाश जोतवानी, विवेक परते, अंशु शुक्ला, अरविंद जैन, राकेश शर्मा, पप्पू मोटवानी, राजा पांडे, शैलेंद्र शोरी, योगेश साहू, नीलू तिवारी, जयंत अठभेया, सुनील जायसवाल, श्रद्धेष चौहान, गोलू ठाकुर, आकाश सोनी, विवेक गुप्ता, बल्लू यादव, अजय दास, मोनू यादव, निमेष, अमन, सुरेंद्र बोरकर, मोहित, विमल, सुनील, राजेश, सूर्या, नवीश, हिमांशु, संजय, लक्ष्मीकांत, घनश्याम सहित अन्य भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *