बिलासपुर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बने मोहम्मद अकबर, सदस्य बनी पूर्व महापौर वाणी राव

Share this

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बने मोहम्मद अकबर, सदस्य बनी पूर्व महापौर वाणी राव

कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ

 बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव घोषणा समिति का गठन कर दिया है। कांग्रेस ने मोहम्‍मद अबकर को घोषणा समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं मंत्री सहित बिलासपुर पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव को सदस्य बनाया गया है।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार इस समिति शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल शोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुमार सिंह निषाद, राजेश तिवारी, चुन्‍नी लाल साहू, इदरीस गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्‍तव, अजय तिरके, राजेंद्र जग्‍गी, वाणी राव, शेष राज हरबंश, आकाश शर्मा शामिल हैं।

कांग्रेस ने घोषणा समिति के अलावा चुनाव प्रबंध समिति समेत तीन और समितियों का भी गठन किया है। धनेंद्र साहू डिसीप्लिनरी एक्‍शन कमेटी और ताम्रध्‍वज साहू योजना एवं रणनीति समिति के अध्‍यक्ष होंगे। पार्टी ने शिवकुमार डहरिया को चुनाव प्रबंध समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। वहीं रामगोपाल अग्रवाल को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया है। इस सात सदस्‍यीय समिति में अरुण सिंघानिया, रोजश तिवारी, गिरीश देवांगन, मलकीत सिंह गैदू, गजराज पगारिया बनाए गए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *