अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फारुख खान ने छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा से की भेंट
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग फारुख खान ने छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट कर चर्चा की।
जिला अध्यक्ष फारुख खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश में जल कल्याणकारी योजनाओं को बिलासपुर जिले के हर ब्लॉक तहसील दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत प्रत्येक नागरिकों को पहुंच कर सरकार के हर योजनाओं पहुंचाना तथा ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करना यह हमारा उद्देश्य है।
फारुख खान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन के द्वारा घोषित कांग्रेसी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक प्रचंड मतों से विजय बनाने के लिए जिला इकाई अल्पसंख्यक विभाग के प्रत्येक पदाधिकारी सदस्य संगठन के साथ-साथ प्रत्याशियों वरिष्ठ कांग्रेस जनों के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी आगामी चुनाव को की तैयारी के लिए जिले के दौरे में आई हुई है कुमारी शैलजा जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ कांग्रेस जनों सभी प्रस्तुति अध्यक्षों पदाधिकारियों से मिलकर 75 के लक्ष्य को कैसे हम पूरा करेंगे इस पर सुझाव और चर्चा कर रही है।