स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस दूरसंचार के आरक्षक मोहनीश कुमार पांडे को मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य पर किया सम्मानित
बलरामपुर / बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आजादी के 77 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा था।
वही पुलिस दूरसंचार विभाग के आरक्षक मोहनीश कुमार पांडे को भी मुख्य अतिथि के द्वारा तथा जिले के कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मान पाकर आरक्षक मोहनीश पांडे ने मुख्य अतिथि तथा जिला के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।