बालोद। डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, रमन सिंह के करीबी भाजपा नेता महेंद्र सिंह टेकाम का निधन हो गया है. गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया. इलाज के दौरान टेकाम ने दम तोड़ दिया. वे अपने मिलनसार स्वभाव के कारण जाने जाते थे. महेंद्र सिंह टेकाम पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से जूझ रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस बीच गुरुवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पूर्व विधायक लाल महेंद्र टेकाम के निधन की खबर से शोक की लहर है.
भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह टेकाम का निधन, तबीयत बिगडऩे से कराया गया था रायपुर अस्पताल में भर्ती
