प्रांतीय वॉच

बागबाहरा में स्वीप क्रिकेट लीग का हुआ आयोजन

Share this

महासमुंद! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर के निर्देश पर मतदाता प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान 2023 अंतर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत बागबाहरा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा के संयुक्त तत्वाधान में मिनी स्टेडियम बागबाहरा में युवा छात्रों को मतदान के प्रति जागृत कर उनका मतदाता सूची में नाम पंजीयन हेतु स्वीप क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।

इस कड़ी में 10 छात्रों का चयन नवीन मतदाता के रूप में आयोजन स्थल पर किया गया जिन्हें 1/10/2023 की आहर्ता तिथि में 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है। साथ ही राहुल वर्मा द्वारा आयोजन स्थल पर फॉर्म 6 भरकर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को मतदाता सूची में नाम पंजीयन हेतु फार्म 6 प्रदाय किया गया। इस क्रिकेट लीग में तहसीलदार बागबाहरा लीलाधर कँवर, जनपद पंचायत बागबाहरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फ़क़ीर चरण पटेल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नितिन पटेल ने भी अपनी टीमों के साथ खेला एवं छात्रों को मतदान करने प्रोत्साहित किया आयोजन में इ व्ही एम इलेवन, वोटर्स इलेवन, मतदाता एलेवन, स्वीप इलेवन, नगर स्वीप इलेवन, व्ही व्ही पैट इलेवन के रूप में बागबाहरा की छह टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की इ व्ही एम टीम ने स्वीप कप पर कब्ज़ा जमाया एवं शिक्षा विभाग की व्ही व्ही पैट टीम रनर अप रही दोनों टीमों को तहसीलदर बी एस साव द्वारा स्वीप कप प्रदाय किया गया। वहीं छह टीमों के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।

आयोजन स्थल पर नए छात्र राहुल वर्मा एवं अन्य नौ छात्रों को स्वीप कैप पहनाकर एवं मतदाता बैज लगाकर सम्मानित किया गया। वही प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाडियों एवं उपस्थित मतदाताओं द्वारा मतदान की शपथ ली गयी एवं मतदाता जागरूकता नारों के साथ स्वीप क्रिकेट लीग का समापन हुआ आयोजन में स्वीप नोडल राजेश कौशिक, गजानंद बूड़ेक उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *