- सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता राजू साहू ने धनीराम बारसे के आरोप पर किया पलटवार
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा के प्रवक्ता एवं सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता धनीराम बारसे द्वारा छत्तीसगढ़ बंद को कांग्रेस के इशारे पर प्रशासनिक तंत्र द्वारा दबाव डालकर बंद कराए जाने के आरोप का पलटवार करते हुए सिस्टमैटिक तौर पर आरोप का जवाब दिया । श्री साहू ने बारसे को जानकारी एवं ज्ञान के अभाव में दीया बयान बताया उन्होंने कहा की बारसे को बिना किसी जानकारी एवं तथ्य के इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बारसे जी को मालूम होनी चाहिए कि यह आह्वान किसान संगठन का था और किसान संगठन के जायज मांग को किसान हितैषी कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान हित में समर्थन किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार तीनों काले कानून को थोप कर अन्नदाता किसान भाइयो को बर्बाद करने पर उतारू है उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून के पास हो जाने से किसान बर्बाद हो जाएंगे इससे केवल और केवल चंद उद्योगपति व्यापारी एवं ट्रेडर्स मालामाल होंगे।
श्री साहू ने कहा 15 वर्षों की सत्ता में की गई मनमानी, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, जन विरोधी नीतियों से प्रदेश की अवरुद्ध विकास, किसान,मजदूर,आदिवासी, गरीब,महिला,युवा विरोधी कार्य एवं बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्याओं के जनक भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के मात्र 2 साल के कार्यकाल में आरोप लगाने का कोई हक नहीं बनता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मात्र 2 साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं उधोग मंत्री कवासी लखमा जी के सरकार में किसान मजदूर, वनवासी, गौपालक महिलाए, आमजन सहित सभी वर्ग के लोगों के हित के अनेकों कार्य किए हैं जिससे आज छत्तीसगढ़ के लोगों के चेहरे पर रौनक एवं मुस्कान है। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिन्होंने किसानों को उनके मेहनत का वाजिब दाम दे रही है आज 25 सौ रुपए के दर से समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल धान खरीद रही।
श्री साहू ने कहा कि भाजपा एवं बारसे को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान को झांककर देखना चाहिए कि उनकी 15 वर्षों तक प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार में अनेकों भ्रष्टाचार कमीशनखोरी के खेल खेले जाते रहे जिसे लेकर विपक्ष में रही कांग्रेस पार्टी एवं आला नेताओं ने सदन से लेकर सड़क तक आरोप लगाते रहे हैं जिसकी सच्चाई पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखे गए पत्र से उजागर होता है ।
राजू साहू ने शराबबंदी पर जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है सरकार इसके लिए त्वरित पहल करते हुए पांच सदस्य कमेटी का गठन भी कि है जिसके रिपोर्ट आने के पश्चात क्रमिक तौर पर अपने वादे के अनुरूप निश्चित ही शराबबंदी करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे किसी अन्य कारणों से मौत पर भी भाजपा राजनीति करने बाज नहीं आ रहे हैं बीमारी एवं अन्य कारणों से मौत को भी केवल और केवल कर्ज से परेशान में आत्महत्या करार देने में लगे हुए है। जबकि सच्चाई यह है आज छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस राज में भूपेश बघेल के नेतृत्व से किसान हित में किए जा रहे निर्णय से सबसे ज्यादा खुशहाल हैं।