बिलासपुर

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से किशोर कुमार की यादें होटल एमराल्ड में आयोजित की गई

Share this

 

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से किशोर कुमार की यादें होटल एमराल्ड में आयोजित की गई

बिलासपुर/यु मुरली राव -देश के मशहूर पार्श्वगायक किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त को हुआ था सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से किशोर कुमार की यादें कार्यक्रम 6 अगस्त को होटल एमराल्ड में आयोजित किया गया । छत्तीसगढ़ के दूर-दूर अंचल से गायक कलाकार अपनी सुरमधुर आवाज की प्रस्तुति दिया। सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह द्वारा देश के सुप्रसिद्ध मशहूर हर गायकों को उनकी जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर यादें कार्यक्रम के तहत उनको याद करते हैं।

यादें कार्यक्रम में संगीत प्रेमी, समाज सेवक एवं बंगाली समाज के सचिव श्री अभिजीत मित्रा जी मुख्य अतिथि रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के बिलासपुर ब्यूरो चीफ श्री कमलेश लवहत्रे जी साथ में संवाददाता यू मुरली राव जी उपस्थित हुए। किशोर कुमार जी हिन्दी फ़िल्म उद्योग में बंगाली, हिंदी, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू सहित कई भारतीय भाषाओं में गाना गाया था। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए 8 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते और उस श्रेणी में सबसे ज्यादा फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। आज के कार्यक्रम में सभी गायक कलाकार ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए। निम्र गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है बेहतरीन शेरो शायरी के साथ माइक संचालन शिवशंकर अग्रवाल ने की। बी एच राघव राव, श्रीमती काजल माहेश्वरी, श्रीमती जानकी बरेठ, निशा दरवे, कुशल साहू, संजीव, जी रमना राव, बी एम राव, प्रफुल्ल चिपडे, देवेन्द्र जीवतोडे, विमला वर्मा, वृन्दा चिपडे, श्रीमती सुनीता साहूजी, श्रीमती कान्ति मौर्य, प्रदीप मजूमदार, श्रीमती चांदनी आदित्य, रंजीत सरकार, श्रीमती उषा यादव, डा, निर्मल नायक, श्रीमती मेघा उसराठे, मनोज अग्रवाल, रामकृष्ण आदित्य, श्रीमती जयन्ती मिन्ज, श्रीमती स्वाति अमन कुमार, श्रीमती प्रेमलता राजपूत, यशवन्त सिंह, मलोय कुमार देवनाथ श्री देवव्रत मिश्रा, माधुरी तिवारी, संजय सिंह, जीत सरकार, नमन कुमार, परदेसी बिहारी, राहुल सोनी, आलोक भट्टाचार्य, आदि प्रस्तुति दी है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *