तेलुगू समाज की बैठक रेलवे परिक्षेत्र आंध्र समाज स्कूल प्रांगण में हुआ
बिलासपुर/यु मुरली राव –रविवार शाम पांच बजे बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र में स्थित आंध्र समाज स्कूल प्रांगण में तेलुगू समाज के उत्थान एवं विकास हेतू बैठक आयोजित की गई जिसमे एक रजिस्टर्ड संगठन के निर्माण को लेकर हुवे सभा में उपस्थित समस्त प्रतिष्ठित व्यक्ति अपने विचार व्यक्त किए एवं जल्द से जल्द पंजीयन कराने का निर्णय लिया गया।
इस सभा में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं पर चर्चा हुई।
1) तेलुगू समाज का अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराना।
2) तेलुगू समाज के लिए आवंटित सामुदायिक भवन निर्माण में हो रहे विलंब के विषय में चर्चा कर शीघ्र समाज के लिए भवन निर्माण कराना।
3) भविष्य में तेलुगू समाज द्वारा सामाजिक कार्य एवम् उत्थान के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना।
4) प्रति माह के दूसरे रविवार को तेलुगू समाज के समस्त गणमान्य व्यक्ति एवम् प्रतिष्ठित व्यक्ति शाम पांच आंध्र समाज स्कूल प्रांगण मे स्थित श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में आवश्यक रूप से एकत्र होना ।
बिलासपुर जिला,शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले समस्त तेलुगू समाज के बंधु मित्रों से संपर्क कर तेलुगु समाज में सदस्य बनाना और सब को एकजुट करना है। इस नेक काम मे सभी को सहयोग करने की अपील की गई है। बैठक में मुख्य रूप से बी वेणुगोपाल, पार्षद साईं भास्कर आंध्र समाज स्कूल के अध्यक्ष एन रमन मूर्ति सचिव पी श्रीनिवास राव, डी एन राव, मन्मद राव, जिला ऑटो संघ के पूर्व अध्यक्ष मधुसुधन राव, यू मुरली राव, पूर्व पार्षद श्रीनिवास राव, मधु राव जी, वी.रवि कुमार,,मुकेश राव,, डी. कोंडल राव हेमू नगर,, डी. प्रसाद राव,, डब्बू राव,, बी. मोहन राव,, एम.गणेश्वर राव,, अनिल कुमार नायडू,,बी. शंकर राव,, एल. श्रीनिवास राव,, जे. गोविंद राव,, जबदिवाकर राव,, गिरधर राव,, जी. प्रसाद राव,, बड़ी संख्या में तेलुगु समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।