बिलाईगढ़: वेतन पाने दरदर भटक रहे सफाई कर्मी, BEO को पत्र लिखने के बाद भी नहीं मिला 5 माह का मानदेय, उच्च अधिकारियों से की शिकायत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ हेंम दास महंत
भटगांव/2490 प्रति माह की दर पर रखे गए स्कूल सफाई कर्मियों को लगभग 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंशकालीन स्कूल बिलाईगढ़ में सफाई कर्मी अपने वेतन भुगतान को लेकर काफी परेशान है, उन्होंने 18 जुलाई को बीईओ को पत्र लिखकर वेतन भुगतान का आग्रह किया था।
लेकिन इन सबके बाद भी जब वेतन का भुगतान नहीं किया गया ,तो एक बार फिर छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले उन्होंने फिर संबंधित अधिकारी को पत्र लिखा। सफाई कर्मियों का कहना है कि वेतन कम होने के कारण वैसे ही उनकी स्थिति दयनीय है अब जब 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है तो उनके सामने भूखों मरने की भी नौबत आ गई है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अविलंब मानदेय का भुगतान किया जाए ताकि उनके सामने खड़ी आर्थिक समस्या का समाधान हो सके।