करगी रोड (कोटा)

कोटा जनपद के सभापति कन्हैया गंधर्व ने चलाया खेत चलो अभियान

Share this

कोटा जनपद के सभापति कन्हैया गंधर्व ने चलाया खेत चलो अभियान

खेतों में काम करने वाले मजदूरों को बरसात बचाने किया पॉलीथीन का वितरण

बिलासपुर. कोटा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता जनपद सभापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व इन दिनों खेतों में जाकर काम करने वाले लोगों से रूबरू हो रहे हैं, उन्हें बरसात से बचने के लिए पॉलीथीन का वितरण कर रहे हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं।

धान कटोरा कहे जाने वाले छ.ग. राज्य में किसानों की महत्ती भूमिका है किंतु खेतों में अनाज उगाने वालों की कोई पूछ परख नहीं करता है। ऐसे में किसान परिवार के युवा नेता अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं।

वे खेतों में काम करने वाले किसानों को बिस्किट खिला रहे हैं उनका हाल-चाल जान रहे हैं और उनकी हर संभव मदद भी कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू किए गए इस पुनित कार्य के लिए गांव के गरीब मजदूर उन्हें दुआएं दे रहे हैं। मूलत: कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोनचरा में खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करने वाले कन्हैया गंधर्व जब जनपद चुनाव मैदान में उतरे तो ग्रामीणों ने उन्हें हाथों हाथ ले लिया। भारी मतों से विजयी हुए कन्हैया गंधर्व को कोटा जनपद का सभापति बना गया इसके बाद कांग्रेस आला कमान ने उन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना आदर्श बताते हुए कन्हैया गंधर्व ने बताया कि खेतों में काम करने वाले मजदूरों की पीड़ा को एक मजदूर ही समझ सकता है। मैं भी एक किसान हूं इस नाते मैं खेतों में स्वयं जाकर धान लगाने वाले मजदूरों को बारिस के पानी से बचने के लिए पॉलीथीन वितरण कर रहा हूं। उनकी समस्याओं को सुन रहा हूं। किसानों को खाद, वृद्धा पेंशन योजना, राशन कार्ड और सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा रहा हूं। खेतों में काम करने वाले मजदूरों की सेवा करने में मुझे बहुत सकुन मिल रहा हैं। लोग मुझे अपने बीच में पाकर खुशी महसूस कर रहें हैं मुझे आर्शिवाद दे रहे हैं। खेत चलो अभियान के तहत कन्हैया गंधर्व ने क्षेत्र के छतौना, बानाबेल, आमामुड़ा, सेमरी, नेवारी बहरा, सोढ़ा, परसापानी आदि गांवों का दौरा किया। किसान भाई- बहनों और माताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें पॉलीथीन वितरण साथ में बैठकर उनका समस्याओं को सुना। खेतों में काम कर रहे मजदूरों में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार की मांग जोर-शोर से की जा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्र में सर्वें कराकर आम जनता से राय भी लिया जा रहा है। लगातार 35 सालों तक कांग्रेस पार्टी को कोटा की जनता ने हाथों हाथ लिया है। इस चुनाव में युवा उम्मीदवार कन्हैया गंधर्व की दावेदारी को प्रबल माना जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *