बिलासपुर

लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा वृक्षारोपण कर सावन उत्सव मनाया गया

Share this

लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा वृक्षारोपण कर सावन उत्सव मनाया गया

बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर उर्जा ने सावन उत्सव का महोत्सव तरह-तरह के फलदार व छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण कर उत्साह पूर्वक मनाया।
वृक्षारोपण व सावन उत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम रतनपुर खंडोबा मंदिर के समीप लायंस क्लब ऊर्जा की टीम ने सावन उत्सव के तहत भोले शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

इसके पश्चात सभी ने छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया ।इन वृक्षों में नीम ,आंवला ,शीशम, पीपल, और अशोक ,आम के वृक्ष शामिल थे। इस अवसर पर सभी ने इन वृक्षों के संरक्षण के लिए शपथ भी लिया। इस अवसर पर लायन चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि पेड़ लगाने से एक शुद्ध वातावरण का माहौल तैयार होता है जिससे हमें शुद्ध हवा, ऑक्सीजन मिलती है। लायंस ऊर्जा अध्यक्ष रिंपी होरा ने कहा कि हमने आज जो पेड़ लगाया है उसकी सेवा के लिए हम निरंतर उपाय करेंगे। यह पेड़ हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब उर्जा की सचिव सुनीता सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को लेकर और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है जिसे समय-समय पर आयोजित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो इस अवसर पर विशेष रूप से


एमजेएफ लायन चरणजीत सिंह गंभीर व उनकी धर्मपत्नी बिन्नी जी व बेटी निशा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में लायन चार्टर अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह ,अध्यक्ष रिंपी होरा, लायन सचिव सुनीता सिंह कोषाध्यक्ष रश्मि गांधी, फिरोज अलीम उपाध्यक्ष डॉ रश्मि साव सह सचिव डॉक्टर दीप्ति पांडे व डॉक्टर मार्टिना जॉन , रंजना सिंह, विभा सिंह, सुलेखा, भव्या साव, जपनूर गांधी शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *