संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने की पत्रकारो का सम्मान, पत्रकारो ने जताया आभार…
भटगांव /Naresh Chauhan -विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ चंद्रदेव राय ने पत्रकारों का सम्मान समारोह अपने विधायक कार्यालय बिलाईगढ में रखे थे।जिसमें ब्लाक भर के प्रिंट
मिडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,वेब पोर्टल के सैकडो पत्रकार शामिल हुए। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सम्मान समारोह में सभी पत्रकारों का सम्मान पेन डायरी भेंट कर की ।
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहाँ आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत कठिन कार्य है। फिल्ड में काम करने वाले पत्रकारों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हमारे सरकार ने पत्रकार हित में बहुत सारे निर्माण लिया है। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानुन प्रमुख है। इससे पत्रकारों को सुरक्षा मिलेगा। पिछले सरकार की कार्यकाल में पत्रकारो के खिलाफ बहुत से कार्यवाही हुई है। लेकिन हमारे सरकार की इन साढे चार सालो में पत्रकारो को सिर्फ न्याय मिला है।
पत्रकार साथी निष्पक्ष पत्रकारिता करे ,जनता को जब कही से भी न्याय नही मिलते दिखाई देता है तो वे अंतिम उम्मीद मिडिया से करता है। आप सभी की सहयोग हमेशा प्रत्येक अप्रत्यक्ष रूप से हमे हमेशा मिला है। मेरे आमंत्रण स्वीकार किये और अपना अमूल्य समय को दिये इसके लिए शुक्रिया।
पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों की ओर से श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय ने हम सब का मान बढाया है।
पत्रकार हित में सोचने वाले पहली बार विधायक हम सब को मिला है। जब- जब किसी भी प्रकार की जरूरत पत्रकारो को हुआ है हमेशा सहयोग किया है।
बिना मांगे पत्रकार सदन नगर भटगाव में बनवाया । और प्रत्येक वर्ष हम सब के सम्मान के लिए सम्मान समारोह कर हम सबका मान बढाये का काम किया है। साथ ही राय ने बहुत ही कम समय में विधानसभा बिलाईगढ का चौतरफा विकास कराया है। जिसमे तहसील ,नगर, सोसाईटी, जिला, स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी स्कूल, सडक ,पुल,पुलिया, सिंचाई के लिए नहर लाइनिग , स्वास्थ्य सुविधाओं सहित आदि बडे से बडे काम हुआ है। जो हम सब के लिए बहुत बडे उपलब्धि है। इस अवसर पर पत्रकार रुपेश श्रीवास ,स्माईल खान ने भी संबोधित किया।
पत्रकार सम्मान समारोह में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के साथ मंच पर भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व्दारिका देवागन, एवं पत्रकारों में सहदेव सिंह सिदार, रूपनारायण सिह राजपूत, रघुनाथ साहू ,करन साहू ,महेश्वर साहू , दरस टण्डन, राहुल पाण्डेय, सतिश रात्रे, रमेश साहू , योगेश केशरवानी, गनपत बंजारे, के. पी. पटेल , विजय सोनी,राजु निराला, प्रदीप देवांगन, बसंत सोनी, रमेश मनहर, दसरथ साहू, रघुनाथ साहू, वेद प्रकाश विश्वकर्मा,नरेश चौहान, एच डी महंत, सुमित अग्रवाल , शांति देवांगन , रामदुलार साहू , बसंत सोनी, उमाशंकर धीवर, मान साय साहू, खोजन चंद्रा, सहित सैकडो पत्रकार शामिल रहे।