पॉलिटिकल वॉच

सीएम बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करने न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम पहुंचे, कार्यक्रम में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब,

Share this

सीएम बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करने न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम पहुंचे, कार्यक्रम में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब,

मुख्यमंत्री ने जो भी के कलेक्टर होने के दौरान अपना किस्सा सुनाया, वही चेहरे की चमक पर सवाल पूछने पर दिया मुस्कुरा कर दिया जवाब 

बिलासपुर /भेंट मुलाकात – आज सीएम बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करने न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। बिलासपुर संभागीय मुख्यालय के बहतराई इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में जोश भरे धुनों के बीच विभिन्न युवाओं की भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह का माहौल के बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य मंच पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक बिलासपुर श्री शैलेश पांडेय, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, महापौर श्री रामशरण यादव एवं पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव उपस्थित हैं।

कार्यक्रम के दौरान शक्ति के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे ने कहा कि कालेज स्टूडेंट हूं, सभी के कॉलेज जीवन में कुछ न कुछ किस्सा होता है, तब दर्शनी ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा पूछा –

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े, एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था, हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया, अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।

रायगढ़ से आए युवा संग्राम ने युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा- आपकी चेहरे की चमक का राज क्या है ? इस पर हसंकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआ से है।

कार्यक्रम के दौरान
जांजगीर-चांपा जिले की युवा भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरो की कमी है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा|

सारंगढ़ से आई छात्रा ने कहा कि सारंगढ़ को आपके नेतृत्व में नया जिला बनाया गया है, उसने मुख्यमंत्री का जिला बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

छात्रा ने कहा कि लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बना है, पीजी भी खुलेगा, बॉटनी भी रहेगा।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना हो गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *