बसना से प्रदीप दास की रिपोर्ट
बसना। खेल महासंघ के तत्वधान मे विगत 9 जुलाई से चल रहे हाई स्कूल मैदन बसना मे हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी निशुल्क प्रशिक्षण शिविर चल रही है जिसमें अंचल के अंडर-19 खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे लगभग 50 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
बसना हाई स्कूल खेल मैदान मे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ड्यूस बॉल क्रिकेट खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खिलाड़ियो को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं खेल महासंघ के अध्यक्ष मुकेश जोशी का कहना है कि ड्यूस बॉल प्रशिक्षण शिविर क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों के साथ से हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कई सालों का मेहनत रंग ला रही है । जिसमे विगत दिनो महासमुंद जिला के पिथौरा मे ब्लॉक स्तरीय ड्यूस बॉल प्रतियोगिता किया गया जिसमें खेल महासंघ के बसना की ओर से ड्यूज बॉल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रशिक्षण शिविर मे पीटीआई सब-जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों खेलों की बारीकियां को सिखा रहे जिसमे विशेष रुप से प्रशिक्षु खिलाड़ी दहरु निराला, डोलेश्वर, जतिन धृतलहरे, सार्थक, समरेश देव जोशी, यस साहू, सफीन दयाला, उज्जवल अग्रवाल ,गुरुप्रीत वधवा,निहाल कालरा,यश ठाकुर,आशुतोष साहू आदि उपस्थित थे। जिनकी जानकारी खेल महासंघ अध्यक्ष मुकेश जोशी ने दी ।


