देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

सावन का चौथा सोमवार आज: इन चीजों के रुद्राभिषेक से बनी रहेगी महादेव की कृपा, जानिए पूजन विधि, शुभ योग और मुहूर्त

Share this

सावन का चौथा और अधिकमास का दूसरा सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस साल सावन महीने में अधिकमास लगा है. 19 साल बाद इस विशेष योग के बनने से सावन 59 दिनों का हो गया है

आज सावन का चौथा सोमवार है. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सावन के सोमवार पर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं और अपनी कामना भगवान शिव से करें. इस उपाय से मनोवांछित फलों को प्राप्ति होती है.

ऐसे करे पूजा 

सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर लें और साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें और शुभ मुहूर्त में शिव मंदिर में जाकर या फिर अपने पूजाघर में ही शिवलिंग की विधिपूर्वक पूजा करें. शिवलिंग पर गंगाजल या दूध से अभिषेक करें और फिर चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म आदि चढ़ाएं. साथ ही शहद, फल, मिठाई, शक्कर का भोग लगाकर धूप-दीप दिखाएं और घी का दीपक जलाएं. सोमवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें और आखिर में आरती करें.

शिव के इस महामंत्र का जाप (Lord Shiva Mantra)

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।

ओम साधो जातये नम:।। ओम वाम देवाय नम:।।
ओम अघोराय नम:।। ओम तत्पुरूषाय नम:।।
ओम ईशानाय नम:।। ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *