मोहर्रम त्योहार के कार्यक्रम में विधायक वृहस्पत सिंह हुए शामिल।
बलरामपुर/ आफताब आलम -बलरामपुर जिला मुख्यालय में मोहर्रम त्योहार के अवसर पर विधायक वृहस्पत सिंह शामिल हुए जहां बलरामपुर फैजुल इस्लाम अंजुमन कमेटी के युवाओं ने विधायक को हरा पगड़ी बांधकर पगड़ी रस्म अदा किया। इस अवसर पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित थे, विधायक वृहस्पत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सहादत का पर्व है, गम का त्यौहार है, मुझे भी इस त्यौहार में शरीक होने का आप लोगों ने मौका दिया है, जिसके लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इमाम हसन हुसैन के शहादत पर्व पर क्षेत्र के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह ने मुसलमानों से मिलकर कहां की,जहां हम खुशी में आपके साथ हैं, वही आज इस गम के त्यौहार में भी हम आपके साथ हैं,ईश्वर से प्रार्थना है की हम लोगों का साथ ना छूटे।

