बिलासपुर

वार्ड नंबर 12 नजर लाल पारा ताजिया कमेटी ने किया सुंदर ताजिया का निर्माण

Share this

वार्ड नंबर 12 नजर लाल पारा ताजिया कमेटी ने किया सुंदर ताजिया का निर्माण

बिलासपुर/यू मुरली राव -नजरलाल पारा ताजिया कमेटी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुंदर ताजिया का निर्माण किया एवं सभी साथ मे लंगर बांटते हुए ताजिया का जुलूस निकाले ताजिया देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि मोहर्रम पर्व पर नजर लाल पारा ताजिया कमेटी हर वर्ष नया ताजिया का निर्माण करती है यह परंपरा पिछले पिछले 70 सालो से किया जा रहा है जिसकी कला कृति देखने लायक रहती है। सरफराज भाई ने बताया कि हमारे यहां ताजिया करीब 70 सालो से बनते आ रहा है हमारे बापदादा और मोहल्ले के बुजुर्गों से हमने सीखा है उसी परंपरा को निभाते हुए हम हर वर्ष सुंदर कलाकृति के साथ ताजिया का निर्माण करते हैं जिसमे विशेष रूप से सहयोगी जुबेर अहमद, इशाक अहमद, शाहनवाज, फिरोज, सज्जाद, सिराज, एजाज, आदिल, अजमान आदि विशेष रूप से सहयोगी रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *