दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर । प्रशासन की दिशा निर्देश पर जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत 4 ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन निर्माण किया गया है एवं ग्राम पंचायत सरपंचों के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है एवं सरपंच द्वारा इसका प्रमाण भी प्रशासन को प्रस्तुत कर दिया गया है कि पंचायत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है परंतु इन ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा इन ग्राम पंचायतों के सरपंच को अभी तक इस नवनिर्मित पंचायत भवन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है , जो की चिंता का विषय है । यह पूरा मामला जैजैपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिर्रा , केकरा भाठ , गलगलाडीह एवं आमाकोनी का है , जहां ग्राम पंचायत सरपंचों के द्वारा प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए नवीन पंचायत भवन का निर्माण तो कराया गया है परंतु प्रशासन के द्वारा अभी तक इस निर्माण कार्य की राशि ग्राम पंचायत सरपंच को प्रदान नहीं की गई है जिससे सरपंचो एवं सचिवों की मुसीबतों बढ़ गयी है , क्योंकि नवीन पंचायत निर्माण कार्य हेतु सरपंचों के द्वारा जहां से कच्चा माल मंगाया जा रहा था । उसका कर्ज अभी बाकी है एवं हर महीने कच्चा माल प्रदान करने वाले व्यापारियों के द्वारा सरपंचों पर बकाया राशि जमा करने हेतु तगादा पर तगादा किया जा रहाहै , इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि नवीन पंचायत निर्माण कार्य पर जिन श्रमिकों के द्वारा कार्य किया गया है प्रशासन के द्वारा उनका भी भुगतान अभी नहीं किया गया है जिसने श्रमिक वर्ग के लोगों की समस्याएं और बढ़ा दी हैं , अब देखना यह है कि प्रशासन के द्वारा आखिर कब तक इन पंचायतों में निर्मित नवीन पंचायत भवन की राशि प्रदान की जाती है या विलंब कर सरपंच सचिवों तथा इस निर्माण कार्य में संलिप्त श्रमिकों की समस्या और बढ़ाती है ।
पंचायत भवनों का निर्माण होने के बावजूद राशि की भुगतान बाकी

