*डाक अधिकारी संघ गठित*
पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी अखिल भारतीय डाक निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक संगठन छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर का बार-बार द्विवार्षिक परिमंडल अधिवेशन होटलआदित्य भवन में दिनेश कुमार मिस्त्री डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमंडल के मुख्य आतिथ्य एवं बी,एल, जांगड़े प्रवर अधीक्षक कार्यालय रायपुर आर,पी वर्मा अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग आलोक कुमार गुमास्ता अधीक्षक डाकघर सरगुजा एवं श्री एस सरकार अधीक्षक रेल डाक सेवा रायपुर की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ अधिवेशन को मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए डाक विभाग के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सराहना की गई एवं विभाग में हो रहे टेक्नोलॉजी परिवर्तनों से आम जनता को और लाभान्वित करने तथा डाक सेवाओं को सुविधा पूर्ण करने एवं संगठन में एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया
मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाएं सेवाएं छत्तीसगढ़ी परिमण्डल द्वारा डाक विभाग में निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक कैडर की महत्व को रेखांकित करते हुए विभागीय हित में सर्वोत्तम कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया अधिवेशन में आगामी 2 वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया सर्वसम्मति से जे ,एस, पारधी सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय रायपुर परिमंडल अध्यक्ष बनाया गया वही दीपचंद पुरी उप संभागीय निरीक्षक डाकघर सरायपाली उप संभाग सरायपाली को परिमंडल सचिव एवं लोकपाल साहू कार्यालय अधीक्षक परिमंडल कार्यालय रायपुर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अपनेआगामी कार्यकाल की रूपरेखा तय करते हुए और अच्छा कार्य करने का संकल्प पारित किया गया
निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची निम्नानुसार है परिमंडल अध्यक्ष जे एस पारधी निदेशक परिमंडल कार्यालय रायपुर उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक मुख्यालय रायपुर संभाग विकास सोनी उप संभागीय निरीक्षक बालोद परिमंडल सचिव दीपचंद पुरी उप संभागीय निरीक्षक सरायपाली परिमंडल उपसचिव आशीष मिश्रा उप संभागीय निरीक्षक अंबिकापुर परिमंडल सहायक सचिव अमित दास उप संभागीय निरीक्षक बलरामपुर आर एस मिश्रा उप संभागीय निरीक्षक कोंडागांव कोषाध्यक्ष लोकपाल साहू अधीक्षक परिमंडल कार्यालय रायपुर सहायक कोषाध्यक्ष भोज राम पटेल निरीक्षक रेल डाक सेवा दुर्ग उप संभाग, संगठन सचिव कुमारी विनीता मानिकपुरी उप संभागीय निरीक्षक बलोदा बाजार रोहित मिश्रा उप संभागीय निरीक्षक बैकुंठपुर श्री शिवम तिवारी उप संभागीय निरीक्षक दुर्ग ईस्ट भिलाई श्री मोहम्मद निजामुद्दीन उप संभागीय निरीक्षक रायगढ़ नीरज कुमार डिप्टी मैनेजर एन, एस, एच रायपुर ,अंकेक्षक ओम प्रकाश पटेल सीआई संभागीय कार्यालय रायपुर, मीडिया प्रभारी निखिल गौतम उप संभागीय निरीक्षक गुंडरदेही चुने गए हैं डाक विभाग के कर्मचारियों ने सभी नव पदस्थ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है,,,,,