बीजापुर (सम्मैया पागे ) -: किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती दिलाने की दिशा में बीजापुर जिला के कलेक्टर रितेश अग्रवाल द्वारा किया गया पहल अत्यंत सराहनीय है इनके द्वारा भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगापुर के आश्रित विभिन्न ग्रामों में उदवहन सिंचाई योजना की स्वीकृति दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है विदित हो कि ग्राम पंचायत लिंगापुर के आश्रित गांव लिंगापुर, नल्लमपल्ली, रायगुड़ा,कोत्तागुड़ा एवं गंगारम ऐसे गांव हैं जो कि इंद्रावती नदी के किनारे बसे होने के बावजूद भी इस नदी के पानी का उपयोग ग्रामीण कृषि कार्य में नहीं कर पा रहे थे लेकिन कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बीजापुर जिला में पदभार ग्रहण करते ही इस ग्राम पंचायत की सुध लेते हुए यहां के मेहनतकश किसानों के मंशानुरूप निर्णय लेकर उक्त ग्रामों में लिफ्ट इरिगेशन सहित इच्छुक किसानों के लिए मछली पालन व्यवसाय हेतु डबरी निर्माण कार्य भी तत्काल कराया है कलेक्टर द्वारा किए गए इस प्रयास से अब इन ग्रामों के किसान दोहरी फसल पैदावार करने के साथ साथ मछली पालन व्यवसाय भी करेंगे कलेक्टर रितेश अगरवाल के उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत राव ताटी ने कहा की कलेक्टर द्वारा प्रारंभ की गई उक्त योजना से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होने के साथ साथ वे आर्थिक रूप से संपन्न भी होंगे ताटी ने इसी तरह इंद्रावती नदी किनारे बसे अन्य ग्राम जैसे मट्टीमरका , पोल्लेम,चंदनगिरी,भट्टपल्ली, ओडागुडा सहित तिमेड में भी इस तरह की योजना की शुरुआत करने की मांग की है।