नगर पंचायत कुसमी मे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का किया गया शुभारंभ।
कुसमी(फिरदौस आलम) छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलों के प्रति जागरूकता बाढ़ने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्रारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24का आयोजन हरेली त्यौहार दिनांक 17 जुलाई 2023 से किया गया है l इसके तहत नगर पंचायत कुसमी क्षेत्रानतर्गत राजीव युवा मितान क्लब के द्रारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का शुभारंभ खेल मैदान कुसमी में नगर पंचायत अध्यक्ष मा. गोवर्धन भगत जी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह जी, विधायक प्रतिनिधि मो. राशिद आलम जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू एवं निकाय के पार्षदगण व अन्य जनप्रतिधि तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया l राजीव युवा मितान क्लब के द्रारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की 16 विद्याओ में भाग लेने हेतु हर आयु वर्ग के लोग खेल में शामिल हो रहे है l विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष छः स्तर पर खेल का आयोजन किया जाना है l प्रथम स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 से 22 जुलाई 2023 तक आयोजन किया जायेगा l नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र में भी ओलंपिक खेल के आयोजन में खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है l राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कु. पूर्णिमा सेमरिया एवं रविशंकर टोप्पो से चर्चा किया गया वे भी काफी उत्साहित नजर आये अपने मितान क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज के छात्र -छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित कर रहे है l
इस वर्ष 04 स्तरों पर विजेताओं /उप विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये जाने कि घोषणा शासन द्रारा किया गया है l