रायपुर। प्रदेश में चार दिन से चल रही आयकर छापेमारी के बीच ईडी ने भी धावा बोल दिया है। शुक्रवार की सुबह से दो आईएएस समेत कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।
राजधानी में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, आईएएस रानू साहू व ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की टीमें छापेमारी कर रही है। इसके अलावा बिलासपुर में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के निवास पर ईडी ने दबिश दी है। वे इससे पहले कोरबा में भी आयुक्त थे। बिलासपुर में 3 स्थानों पर रेड हुई है । हाईकोर्ट रोड पर रामा वैली में संजय शिंदे, विनोबा नगर लेन 3 व अम्बे प्लाजा। कोरबा, रायगढ़ व अंबिकापुर में भी संबंधित लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे की खबर है।
प्रदेश में चार दिन से चल रही आयकर छापेमारी में स्टील, कोल और चावल उद्योग के बाद अब नौकरशाही भी चपेट में आ गई है। इस दफे ईडी की एंट्री भी हो गई है। इस कारण कई ठेकेदारों पर भी छापा मारा गया है।