प्रांतीय वॉच

समस्याओं को सुलझाने लगेगा शिविर, टैक्स वसूली के लिए आयुक्त ने दी वार्निंग, 2 माह में 40 से 85 प्रतिशत करने का टार्गेट

Share this
  • विभागवार की समीक्षा

तापस सन्याल/ रिसाली : टैक्स वसूली में की जा रही लापरवाही पर अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाराजगी जताई। सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दो टूक कहा। दो माह के अंदर 85 प्रतिशत टैक्स वसूली न होन पर जिम्मेदार तैयार रहे। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बैठक में कहा कि निगम के आय में किसी तरह की कमी न हो। इसका ध्यान प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी रखे। उन्होंने अधिकारियों को वार्निंग दी कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निगम कोष में 85 से 90 प्रतिशत कर जमा होना चाहिए। इसके लिए पहले लिस्टींग करे और हर तीसरे दिन टैक्स वसूल के लिए अनुबंध एजेंसी के साथ समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। निगम के विभागवार समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू, उप अभियंता हिमांशु कावड़े, ए. गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन राजस्व विभाग के देवराज राजपूत व देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।

आयुक्त सुनेंगे समस्या
पेंसन, राशन कार्ड समेत अन्य समस्याओं का निराकरण करने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने शिविर लगाने निर्देश दिए। शिविर में स्वयं आयुक्त अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में शिकायतों का पंजीयन कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। आयुक्त ने शिविर के लिए कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश दिए है।

लापरवाही पर होगी कार्यवाही
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अधिकारी -कर्मचारी गंभीर रहे। गंदगी फैलाने वालों पर विशेष नजर रख जुर्माना वसूल करे। सार्वजनिक शौचालयों में तोड़फोड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराए। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए ईमानदारी से कार्य करे। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ वे कार्यवाही करेंगे। उल्लेखनीय है कि रिसाली निगम क्षेत्र के 26 सुलभ शौचालयों में संधारण कार्य चल रहा है।

दिया टार्गेट
गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते आयुक्त ने हर रोज कम से कम 300 नग गो काष्ठ बनाने और वर्मी खाद के लिए ग्राहक तलाशने निर्देश दिए। किसानों और ईंधन के रूप में कंडा व छेना उपयोग करने वालों से संपर्क करने कहा। आयुक्त ने वेंडर और लघु व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए समय सीमा को ध्यान रखने निर्देश दिए। साथ ही उपअभियंताओं को पौनी पसारी के तहत निर्माण कार्य शुरू करने शीघ्रता के साथ औपचारिकताओं को पूरा करने कहा।

आयुक्त बिना मास्क देख भड़के
कोविड-19 के तहत बनाए गए गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। समीक्षा बैठक में बिना मास्क पहंुचे उपअभियंता ए. गुप्ता से आयुक्त ने पहले जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश दिए। उपअभियंता द्वारा राशि जमा कराने के बाद ही बैठक शुरू हुई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *