बिलासपुर

आम आदमी पार्टी के बैनर तले, मणिपुर हिंसा को लेकर मशाल लेकर प्रदर्शन आज*

Share this

कमलेश लव्हात्रे( ब्यूरो चीफ)

*आम आदमी पार्टी के बैनर तले, मणिपुर हिंसा को लेकर मशाल लेकर प्रदर्शन आज*

बिलासपुर।प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता व प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
ने आम जनों से आह्वान करते लिखा है कि जय हिन्द साथियो . जैसा कि हम देख रहे है कि देश का एक बड़ा हिस्सा *मणिपुर बीते 2 माह से जल रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार व नग्न करवाकर घुमाया गया*, ऐसे में उनके न्याय के लिए खड़े होना हम सबकी जिम्म्मेदारी बनती है।

आम आदमी पार्टी सभी से आवाहन करती है कि आइए, उन महिलाओं और मणिपुर के साथ न्याय की आवाज बुलंद करे , और मशाल लेकर अपना प्रतिरोध ज़ाहिर करे।
समय- शाम 6: 30 बजे
स्थान- देवकीनंदन चौक, बिलासपुर
दिनाँक- 20/07/2023 सभी साथी ज़रूर शामिल हो, हम आम जनता से भी अपील करते है कि आइये, इस प्रदर्शन में शामिल होइए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *