देश दुनिया वॉच

विधानसभा में गूंजा 3 बच्चियों की मौत का मामला

Share this

सुधीर तिवारी

विधानसभा में गूंजा 3 बच्चियों की मौत का मामला

रायपुर। Chhattisgarh Vidhansabha: विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में अरपा नदी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत का मामला उठाया। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीस फीट की गहराई में बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, रेत तस्करों को संरक्षण देने वाले लोग सदन में मौजूद हैं।

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, रेत माफियाओं को सत्तारूढ़ दल का संरक्षण मिल रहा है। नदी में डूबकर मरने वाली बच्चियों को सरकार मुआवजा दे और जल्द से जल्द रेत तस्करों को जेल भेजने की तैयारी करे।
उल्लेखनीय है कि, 17 जुलाई को बिलासपुर में स्थित अरपा नदी में डूबने से दो सगी बहनों और एक चचेरी बहन की मौत हो गई थी। तीनों नहाने के लिए अरपा नदी में पहुंची थीं। लेकिन नहाते-नहाते तीनों का पैर फिसल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विपक्ष लगातार रेत के अवैध उत्खनन को ही मौत का जिम्मेदार बता रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि, जो रेत माफिया को संरक्षण दे रही है, वो राज्य सरकार ही है, इसी वजह से रेत माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *