खैरागढ़. झीरम घाटी हमले में शहीद स्व.उदय मुदलियार की जंयती शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने मुदलियार के द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया. ज्ञात हो कि स्व.उदय मुदलियार पार्टी के प्रति ईमानदार थे और निष्ठापूर्वक पार्टी का काम करते थे. अंतिम समय में भी राजनांदगांव से बस्तर जाकर पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी से काम किये. जब कोई बस्तर का प्रभारी बनने को तैयार नहीं था उस समय भी स्व.मुदलियार ने यह जिम्मेदारी ली थी और झीरम घाटी में हुये नक्सल हमले में वे शहीद हो गये. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शहर अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, महिला अध्यक्ष ग्रामीण दशमत जंघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा, सभापति मनरखान देवांगन, सुबोधकांत पांडेय, कोषाध्यक्ष जफर उल्लाह खान, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी, एल्डरमैन सुरेन्द्र सिंह, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, उत्तम जंघेल, प्रकाश वर्मा, सूर्यकांत यादव, गोलू पाल, दुर्गेश साहू, नरेश सेन, धनवा साहू व कन्हैया रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
- ← जिले में अब तक 642.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
- कलेक्टर रितेश अग्रवाल के द्वारा उदवहन सिंचाई योजना की स्वीकृति दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही,बसंत ताटी →