रायपुर वॉच

डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस का इंजन खराब : भाजपा

Share this

केदार का सवाल : भूपेश बताएं, कहां उड़ा रहे हैं केंद्र से मिलने वाली रकम

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डिब्बे बदल देने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस का इंजन ही खराब है। यह गाड़ी अब चलने वाली नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में यह कंडम गाड़ी यार्ड में पहुंच जाएगी। कांग्रेस लगातार भ्रम फैला रही है कि जीएसटी का पैसा नहीं मिल रहा। हम पूछते हैं कि जो पैसा मिल रहा है, वह किस मद में खर्च कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है और उनके जाते ही कहते हैं कि सहयोग नहीं मिल रहा। यही बात कांग्रेस के अध्यक्ष ने कही है। हम कह रहे हैं कि कांग्रेस पलटी क्यों मारती  है। खुद को किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री किसानों को खाद नहीं दिला सकते। वे जैविक खाद के नाम पर किसानों को कंकड़ मिली मिट्टी जबरन पकड़ा रहे हैं। कांग्रेस आदिवासी समाज का अपमान कर रही है। जिन नंदकुमार साय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने बैठाकर चर्चा करते थे, जिन वरिष्ठ नेता को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा, लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया, कांग्रेस ने उन्हें अब तक का सबसे छोटा पद टिका कर आदिवासी समाज को शर्मिंदा किया है।

भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने 11 जुलाई तक 2 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। जो राशि दी है, वह कहां खर्च की है, उसकी जानकारी राज्य सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला स्तर पर अभियान छेड़ेगा। सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध 11 तारीख से 30 तारीख तक हमारा प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा है। वादाखिलाफी पर जनता कांग्रेस से जवाब मांग रही है और भाजपा जनता के साथ मिलकर जनता की आवाज बुलंद कर रही है।  यह विधानसभा सत्र इस सरकार के लिए आखिरी सत्र है। अब यह सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है। कोई भी वादा पूरा नहीं हो सकता। जनता का आक्रोश चरम पर है। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अंत समय तक केवल धोखा दिया है। जनता इस धोखेबाजी का सबक कांग्रेस को सिखाने के लिए तैयार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *