बिलासपुर

गायत्री परिवार, बिलासपुर छ. ग. एवं जिला समन्वय समिति के द्वारा गायत्री उद्यान, हरिहर आक्सीजोन अरपा साइड सेंदरी में तरु जन्मोत्सव एवं तरुपुत्र मिलन समारोह सम्पन्न।*

Share this

*गायत्री परिवार, बिलासपुर छ. ग. एवं जिला समन्वय समिति के द्वारा गायत्री उद्यान, हरिहर आक्सीजोन अरपा साइड सेंदरी में तरु जन्मोत्सव एवं तरुपुत्र मिलन समारोह सम्पन्न।*

दिनांक 17 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली के उपलक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं जिला समन्वय समिति के नेतृत्व में गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर, प्रज्ञा पीठ सेंदरी एवं दीया युवा मण्डल बिलासपुर के सहयोग से गायत्री उद्यान हरिहर आक्सीजोन सेंदरी के तीन वर्ष पूरे होने पर तरु जन्मोत्सव एवं तरुपुत्र मिलन समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनमानस को प्रेरित करना एवं स्वच्छ व सुंदर सामाजिक वातावरण का निर्माण करना था।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के माननीय विधायक श्री शैलेश पाण्डेय एवं विशिष्ठ अतिथियों के रूप में माननीय कुलपति अटल बिहारी बाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, डॉ एस. के. मढ़रिया नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. के. के. साव, गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी हेमराज वैश्य, पूर्व ट्रस्टी सी. पी. सिंह , डॉ. हेमंत कौशिक एवं जिला समन्वयक नंदिनी पटनवार की गरिमयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक शैलेश पांडे जी ने अपने संबोधन में लेह लद्दाख के वातावरण एवं ऑक्सीजन स्तर का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है जिसकी पूर्ति निःशुल्क रूप से पौधों और वृक्षों से होती हैं इसलिए जीवनदायिनी के रूप में इन पौधों-वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक है उन्होंने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष और गौरव की बात है कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर हरिहर ऑक्सीजोन परिसर में नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को गायत्री परिवार बिलासपुर, दीया युवा मंडल एवं हरिहर ऑक्सीजोन से जुड़े सभी सदस्य अपनी सेवा समय दान के रुप में देते हैं। इस समारोह के मौके पर सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में माननीय विधायक के कर कमलों द्वारा गायत्री उद्यान के संरक्षण में सेवारत युवा टीम का सम्मान मोमेंटो एवं युग साहित्य भेंट कर किया गया। साथ ही माननीय विधायक जी द्वारा गायत्री उद्यान के सहयोग निमित्त एक लाख रुपये की राशि की भी घोषणा की गयी। इस समारोह हेतु गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ सेंदरी, प्रज्ञा पीठ रेलवे क्षेत्र के सदस्य, जिला समन्वय समिति के सदस्य योगिता साहू, जागेश्वरी साहू, लखन सिंह, सुजाता माणेक, द्वारिका पटेल , ब्रजेश साहू, आर जी कश्यप , आशा सुल्तानिया, उधोराम प्रजापति, दाताराम प्रजापति एवं दीया युवा मण्डल बिलासपुर के सदस्य सौरभ पाटनवार, वेद प्रकाश थवाईत, अविनाश साहू, देव्यानी साहू, देवेन्द्र साहू का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा वृक्षारोपण हेतु लाये गए फ़लदार एवं फूलदार पौधों का पूजन किया गया तत्पश्चात सदस्यों द्वारा 50 से ज्यादा की संख्या में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरिहर आक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा सहित अन्य सदस्यगण, साथ ही सेंदरी क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं गायत्री परिवार के परिजनों की भी उपस्थिति रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *