सीपत

टीकाराम यादव के जन्मदिन के अवसर पर किया वृक्षा रोपण, जरूरतमन्दों की कराया भोजन

Share this

टीकाराम यादव के जन्मदिन के अवसर पर किया वृक्षा रोपण, जरूरतमन्दों की कराया भोजन

कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम में फल, कपड़ा भी किया दान

सीपत /सतीश यादव

बिलासपुर सीपत / महिला एवं युवा यादव समाज हमारे महासचिव श्री टीकाराम यादव के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम में सिलपहरी विनोबा नगर हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षो रोपण किया गया एवं कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम में फल, कपड़ा दान किया, एवं रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा गया फिर यादव भवन ईमलीपारा में केक काटा गया है जिसमें समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे अध्यक्ष,श्री मनेन्द्र यादव श्री तेरस यादव,श्री भरत यादव, श्री सुनील यादव, श्री अमित यादव, श्री अनिल यादव जी (जलसो उपज मंडी सदस्य) लक्ष्मी यादव गौरीशंकर यादव, नंदकिशोर यादव,(ढाबा संचालक) मनोज यादव (शहर मिडियाप्रभारी)श्रवण यादव, दर्शन यादव,शुभम यादव,भूनेशवर यादव अनिल यादव, संतोष यादव महिला प्रकोष्ठ अंकिता यादव, पूनम यादव, सरिता यादव, दीपा यादव, रीना यादव, एवं सभी महिला एवं युवा यादव समाज उपस्थित रहें!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *