सुधीर तिवारी
सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने
पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकार के संदर्भ में अमर्यादित बयान दिए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया
बिलासपुर।सद्भभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में लेख है कि विगत दिनों बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच एक खबर को लेकर धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर में 440 बाट लगाऊंगा तो समझ में आ जाएगा. साथ पत्रकारों के पत्रकारिता पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया गया, इससे पत्रकार जगत में आक्रोश है. जिसका सदभाव पत्रकार संघ घोर निंदा करता है; क्योंकि एक तरफ छतीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बड़ी-बड़ी बयानबाजी की जाती रही है और इधर एक खबर को लेकर एसपी संतोष सिंह के द्वारा इस तरह की टिप्पणी पत्रकारों को लेकर करना कहाँ तक उचित है?
संतोष सिंह के अमर्यादित बयान से प्रतीत होता है कि ये पत्रकारों के बीच अपना भय पैदा करना चाहते हैं, जो कि गलत इस टिप्पणी से पत्रकारों के बीच आक्रोश निर्मित होना स्वाभाविक है. सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ संतोष सिंह की टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए उनके निलंबन की मांग करता है.
अगर सात दिवस के भीतर एसपी संतोष सिंह पत्रकारों से सार्वजनिक रूप माफी नहीं मांगते हैं तो सदभाव पत्रकार संघ छतीसगड स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समर्थन लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
गौरतलब है कि सद्भभाव पत्रकार छत्तीसगढ़ संघ जनहित के मुद्दों के साथ-साथ पत्रकार साथियों के हित में में लगातार कार्य करते आ रही है पत्रकार साथी मैं यथास्थिति पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था जिस पर यह टिप्पणी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान सद्भाव पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, एवं जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।