प्रांतीय वॉच

TRANSFER : इस जिले के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Share this

बिलासपुर  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, SP संतोष सिंह ने शहर समेत ग्रामीण देहात में थाना प्रभारी कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती जारी की है, इस सूची में दर्जन भर से अधिक अधिकारी प्रभावित हुए हैं, वहीं अपने विवादित क्रियाकलापों के चलते लाइन अटैच किए गए तो 2 निरीक्षकों को भी अभय दान देते हुए थाने का प्रभार सौंपा गया है.

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक नरेंद्र चौहान को पुलिस लाइन से सीपत, हरीश हरीश टांडेकर को सीपत से हरी, सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस लाइन से तोरवा, अभय बैस को चकरभाठा, विवेक पांडे को पचपेड़ी, निरीक्षक नवीन देवांगन को यातायात, शाहिदअख्तर को यातायात, युगल किशोर नाग आजाक थाने, कृष्णकांत सिंह प्रभारी जीविषा, उमेश साहू बेलगहना चौकी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे मोपका चौकी एवं सागर पाठक को रतनपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है.

 : इसके अलावा उप निरीक्षक राज सिंह को मोपका से सकरी, एएसआई भारत मरकाम तोरवा से तखतपुर एवं शैलेंद्र सिंह तारबहार से यातायात थाना भेजे गए हैं. इनके अलावा निरीक्षक सुनील तिर्की को बालोद जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है.मलूम हो कि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को रतनपुर थाने में विवादकी वजह से लाइन अटैच किया गया था, जिनको फिर से थाने में तैनाती मिली है.
 : देखें आदेश-

CG POLICE TRANSFER

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *