फिरदौस आलम
बीजेपी ने बनाई घोषणा पत्र समिति राम लखन पैकरा बने सदस्य।
कुसमी/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा घोषणा पत्र समिति कि घोषणा की है। इसमें प्रदेश भर से 31 नेताओं का नाम शामिल है।
सांसद विजय बघेल को इस घोषणापत्र समिति का संयोजक बनाया गया है, तो वही पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा को संयोजक बनाया गया है।
वही बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के दिग्गज नेता पूर्व में विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके राम लखन पैकरा को इस घोषणा पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है ।श्री रामलखन पैकरा ने कहा की घोषणापत्र समिति में शामिल करने से स्थानीय वआमजनो की आकांक्षा को पूर्ण करने , जन भावनाओं को घोषना पत्र में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा द्वारा घोषित घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाये जाने पर राम लखन पैकरा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।